Jasprit Bumrah News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. उनकी चोट की वजह से उन्हें एशिया कप 2022 की भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा है और अब उनके चोटिल होने की वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल लगा रहा है. बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर है. दरअसल, बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण उन्हें एशिया कप की भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. अब भारतीय टीम और चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं.


बुमराह की चोट ने सबको किया परेशान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि समस्या यह है कि बुमराह की पीठ की चोट पुरानी है और यह चिंता का विषय है. टी20 वर्ल्ड कप में अब बस दो महीने बचे हुए हैं. ऐसे में उनकी यह चोट बहुत बुरे वक्त में लगी है. हम लगातार उनकी इंजरी पर नजर रखे हुए हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले वह पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करेंगे.


पुरानी है पीठ की चोट
बुमराह की पीठ की चोट काफी पुरानी है. इस चोट के कारण ही वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही वह चोट से उबर कर भारतीय टीम में वापस आए थे. अब उनकी पीठ की चोट फिर से उबर आई है. अब सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम का यह चैंपियन गेंदबाज पूरी तरह से ठीक होकर टीम का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड कप में करेगा.  


यह भी पढ़ें:


Laal Singh Chaddha फिल्म की तारीफ कर बुरे फंसे इरफान पठान, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल


Raksha Bandhan Special: बहनों के कारण भारतीय क्रिकेट के स्टार बनें ये 5 दिग्गज, जानिए इनकी कहानी