(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या इस साल टूट जाएगा Sachin Tendulkar के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड? यह बल्लेबाज रच सकता है इतिहास
Sachin Tendulkar Test Record: सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15921 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में बनाए थे.
Sachin Tendulkar Test Runs Record: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सर्वाधिक 51 शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया. वह सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. लेकिन एक बल्लेबाज उनके टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखता है. बीते दो साल से जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में रन उगल रहा है, वह सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
क्या इस साल टूट जाएगा सचिन का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने साल 2021 में 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 1708 रन बनाए थे. उस साल उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. वह एक कैलेंडर ईयर सर्वाधिक रन बनाने में कुछ रन से मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गये थे. साल 2022 में जो रूट का बल्ला हावी रहा. बीते साल रूट ने 15 मैच की 27 पारियों में 1098 रन बनाए. साल 2022 में क्रिकेट में उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक निकले. इस तरह रूट ने पिछले दो साल में 30 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 2806 रन बनाए हैं.
5293 रन की दरकार
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन दर्ज हैं. जबकि जो रूट ने 10629 रन बनाए हैं. अगर जो रूट इस साल सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो उन्हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. उन्हें सचिन के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 5293 रन बनाने की जरूरत है. एक साल में इतने रन बनाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इतिहास गवाह है कि एक कैलेंडर ईयर में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने 1788 रन से ज्यादा नहीं बनाए हैं. साल 2006 में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1788 रन बनाने का करिश्मा किया था.
यह भी पढ़ें: