क्या IPL 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे जोफ्रा आर्चर? फिटनेस को लेकर इंग्लैंड गेंदबाज ने दिया हैरान करने वाला बयान
Jofra Archer Fitness Update: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में जोफ्रा आर्चर को काफी मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे.
![क्या IPL 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे जोफ्रा आर्चर? फिटनेस को लेकर इंग्लैंड गेंदबाज ने दिया हैरान करने वाला बयान Will Jofra Archer not participate in IPL 2023 England bowler gave surprising statement regarding fitness क्या IPL 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे जोफ्रा आर्चर? फिटनेस को लेकर इंग्लैंड गेंदबाज ने दिया हैरान करने वाला बयान](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
I Am About 80% Fit Says Jofra Archer: लंबे समय से चोट के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे जोफ्रा आर्चर ने अपनी फिटनेस को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद से फैंस यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह इस सीजन में भी आईपीएल में नहीं दिखेंगे क्या? बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में जोफ्रा आर्चर को काफी मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे.
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा कि वह 80 प्रतिशत फिट हैं और 2019 विश्व कप और एशेज के अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं.
जोफ्रा आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. इस तेज गेंदबाज ने 2021 में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से जोफ्रा आर्चर ने कहा, "उम्मीद है कि यह 2019 की पुनरावृत्ति हो सकती है. हमें फिर से 50 ओवरों का विश्व कप और एक ही वर्ष में एक एशेज मिला है. पीछे देखने का कोई कारण नहीं है. मैंने अपना समय पूरा कर लिया है और अब मैं यहां हूं."
जोफ्रा आर्चर ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी वापसी की, जहां उन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट झटके. 27 साल के चोटिल ब्रेक ने सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य पर संदेह पैदा कर दिया है, लेकिन स्पीडस्टर इस गर्मी में एशेज श्रृंखला को लक्षित कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा, "मुझे अगले दो, तीन या चार महीने अपने शरीर को ठीक करने में खर्च करने की जरूरत है, जिससे मैं खुद को थोड़ा और मजबूत बना सकूं. मुझे पहले अपने शरीर को ठीक करने दें, जिसके बाद मैं लाल गेंद को फिर से अपने हाथ में पकड़ने की उम्मीद कर सकता हूं."
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)