World Cup 2023, KL Rahul: भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. राहुल की यह खराब फॉर्म उनके लिए धीरे-धीरे मुसीबत बनती जा रही है. एक वक़्त टीम इंडिया के अगले कप्तान कहे जाने वाले केएल राहुल का अब टीम में जगह बना पाना भी मुश्किल हो गया है. अब बीसीसीआई ने केएल राहुल को लेकर एक और बड़ा फैसला किया और इशारा दिया कि इस साल खेले जाने वनडे वर्ल्ड कप में राहुल का खेलना मुश्किल है. दरअसल, बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में राहुल का डिमोशन कर दिया है.
A से B ग्रेड में पहुंचे केएल राहुल
बीते रविवार यानी 26 मार्च को बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है. इस बार उन्हें प्रमोशन नहीं बल्कि डिमोशन मिला. पिछली बार केएल राहुल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के A ग्रेड खिलाड़ियों में शुमार थे, लेकिन इस बार उन्हें B ग्रेड खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. राहुल की खराब फॉर्म चलते बीसीसीआई की ओर से यह फैसला लिया गया.
क्या नहीं खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप?
राहुल की खराब फॉर्म को मद्दे नज़र रखते हुए इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. राहुल टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें अपनी यह पोज़ीशन गंवानी पड़ी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भी उन्हें आखिरी 2 मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था और वो टीम के उपकप्तान भी नहीं थे. इन तमाम चीज़ों को देखते हुए बीसीसीआई इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक राहुल पर क्या फैसला लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
केएल राहुल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642, वनडे में 45.13 की औसत से 1986 और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत व 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...