KKR को चैंपियन बनाने के बाद मिचेल स्टार्क ने दिए संन्यास के संकेत, इस फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. मैच के बाद स्टार्क ने किसी एक फॉर्मेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Mitchell Starc Retirement: मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में ही अपनी गेंदबाजी की धार दिखा दी थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी दिलाई. स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाड़ियों को संभलने का मौका भी नहीं दिया. मैच के बाद मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने का संकेत दिया है.
किसी एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अपने बेस्ट सीजन के बाद आगे की योजनाओं के बारे में पीटीआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टी20 उनके करियर में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, "पिछले नौ वर्षों में, मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है. मैंने अक्सर अपने शरीर को आराम देने और अपनी पत्नी के साथ क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताने के लिए समय निकाला है."
स्टार्क ने आगे कहा, "आगे बढ़ते हुए, मैं अपने करियर के अंत के करीब हूं, शुरुआत के नहीं. अगले वर्ल्ड कप तक अभी काफी समय है और संभव है कि एक फॉर्मेट को छोड़ दिया जाए. ये फॉर्मेट छोड़ने या ना छोड़ने का फैसला ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के दरवाजे खोल देगा." उन्होंने कहा कि इस साल का आईपीएल उन्हें वेस्टइंडीज में 2 जून होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने में मदद करेगा.
आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में खरीदा था. और उन्होंने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन कुल 17 विकेट लिए. प्लेऑफ में स्टार्क ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे और फाइनल में भी उन्होंने 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. इन दमदार प्रदर्शनों की बदौलत ही शाहरुख खान की टीम आसानी से चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें:
Watch: शाहरुख खान समेत पूरी टीम ने किया ये कांड, KKR के जश्न पर मच गया बवाल?