Mayank Agarwal Most Runs Ranji Trophy 2022-23: मयंक अग्रवाल करीब एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उनसे बाद से फिर उनकी सुध नहीं ली गई. टीम से बाहर होने की मुख्य वजह मयंक की खराब फॉर्म रही. यह सच है कि मयंक घरेलू क्रिकेट में रन बनाने में मामले में अव्वल हैं लेकिन जब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकट में मौका मिलता है तो वह उसे भुना में नाकाम रहते हैं. यही वजह है कि घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाला यह बल्लेबाज टीम इंडिया से बाहर है. लेकिन इस बार भारतीय टीम में उनकी वापसी का दावा मजबूत लग रहा है. क्योंकि मयंक के इस साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए.
मयंक ने बनाए सबसे ज्यादा रन
मयंक रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे. इस साल रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए उसे सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे. मयंक ने पूरे सीजन धुआंधार बल्लेबाज की. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सबसे ज्यादा 990 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 249 रन की पारी खेली. उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए मयंक को भारतीय टेस्ट में मौका मिल सकता है.
केएल राहुल के कर सकते हैं रिप्लेस
मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रिप्लेस कर सकते हैं. केएल राहुल बीते एक साल से टेस्ट मैचों में अर्धशतक नहीं लगा पाए है्ं. बीते पांच टेस्ट मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. इस दौरान वह किसी भी पारी में 23 रन से ज्यादा रन नहीं बना पाए. उनके इस खराब प्रदर्शन को देख कर लगता है कि उन्हें अब शेष दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए विराट कोहली, ऐसा रहा है सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड