Jay Shah Reaction Mohammad Shami Fitness: मोहम्मद शमी को भारत के लिए आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा गया था. यह भारतीय तेज गेंदबाज पिछले दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास करता दिखा है, लेकिन उनकी वापसी पर अब भी सवालिया निशान लगे हैं. चूंकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नजदीक आ रही है, इसलिए चिंता बढ़ती ही जा रही है कि शमी तब तक वापस आ पाएंगे या नहीं. इस विषय पर बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने चुप्पी तोड़ी है.


पहले दावा किया जा रहा था कि मोहम्मद शमी, सितंबर में होने वाली भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापस आ सकते हैं. मगर अब यह स्पष्ट हो चुका है कि शमी ना तो दिलीप ट्रॉफी और ना ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. इस बीच अक्टूबर के मध्य में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. यदि शमी फिट हो जाते हैं तो उससे पहले रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं.


जय शाह का बयान आया सामने


अब BCCI सचिव जय शाह से एएनआई से बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनकी वापसी के संबंध में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, "मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, यह केवल उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. इस विषय पर फैसला NCA की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा."


पिछले दिनों यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वीवीएस लक्ष्मण का NCA प्रेसिडेंट पद के लिए एग्रीमेंट समाप्त हो रहा है. उनके NCA को छोड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन जय शाह ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि लक्ष्मण 2021 से प्रेसिडेंट पद पर बने हुए हैं और आगे भी इस किरदार में बने रहेंगे.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खूब चलते हैं शमी


मोहम्मद शमी हमेशा से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन करते आए हैं. इस सीरीज के इतिहास में अब तक उन्होंने 11 मैचों में 40 विकेट लिए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो शमी इस ऐतिहासिक सीरीज में जहीर खान (61), ईशांत शर्मा (59) और उमेश यादव (51) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.


यह भी पढ़ें:


Photos: विराट कोहली के साथ फोटो लेना चाहती है महिला क्रिकेट की नई क्रश! खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम