Will MS Dhoni In IPL 2025 As Uncapped Player: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा है. अब अगले यानी 2025 के आईपीएल (IPL 2025) में धोनी के खेलने पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. 43 साल के धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं, अब तक यह बात साफ नहीं हो सकी है. अब भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धोनी के अगला आईपीएल खेलने को लेकर बात की. 


बता दें कि धोनी ने 2024 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं थी. धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. धोनी का कप्तानी न करना उनके संन्यास की तरफ इशारा भी हो सकता है. हालांकि धोनी की तरफ से अभी संन्यास को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है. 


अनकैप्ड प्लेयर के रूप में आईपीएल खेलेंगे धोनी?


अनकैप्ड वो खिलाड़ी होते हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होता है. धोनी ने आखिरी बार 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. 2008 से 2021 के आईपीएल तक एक नियम था, जिसके तहत पांच साल से ज़्यादा समय से रिटायर हुए खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर माना जाता था. 


ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि बीसीसीआई के साथ हुई आईपीएल टीमों के मालिकों की बैठक में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस नियम को वापस लाने की मांग की गई थी. 


अनकैप्ड खिलाड़ी के मामले पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "क्या धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे? यह बड़ा सवालिया निशान है. प्वाइंट ठीक है. उन्होंने कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. वह रिटायर हैं. इसलिए वह अनकैप्ड प्लेयर हैं. वह कैप्ड प्लेयर नहीं है. क्या धोनी जैसा खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता? यह अलग चर्चा का विषय है. जाहिर है, अगर कोई धोनी के बारे में बात करेगा तो हर कोई इसके बारे में बात करेगा."


 


ये भी पढे़ं...


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी में होने वाला है दमदार शो, जानें कब और कहां फ्री देख सकेंगे लाइव