बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन ने साफ कर दिया है कि बीसीबी पाकिस्तान का दौरा करने के लिए अपने खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डाल सकता. बीसीबी का कहना है कि अगर आगामी प्रस्तावित सीरीज के लिए सुरक्षा क्लीयरेंस मिल भी जाती है तो भी खिलाड़ियों पर पाकिस्तान जाने को लेकर दबाव डालना उचित नहीं होगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीबी को दो टेस्ट, 3 टी20 के लिए आमंत्रित किया है. लेकिन फिलहाल अभी तक बीसीबी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. नजमुल हसन ने कहा कि वो ये निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करेंगे. बता दें कि पिछले अक्टूबर- नवंबर में बांग्लादेश की दो टीम पाकिस्तान गई थी जिसमें अंडर 16 के खिलाड़ियों ने दो तीन दिनों का टेस्ट खेला था तो वहीं तीन वनडे. वहीं महिला क्रिकेट टीम भी गई थी.

इस सीरीज के लिए बीसीबी को सुरक्षा क्लीयरेंस का इंतजार है, हसन मानते हैं कि इन सब तमाम बातों के बावजूद खिलाड़ियों पर पाकिस्तान जाने को लेकर दबाव नहीं बनाया जा सकता है और इसके लिए खिलाड़ियों की रजामंदी सबसे जरूरी है.

हसन ने कहा, "हम अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. अगर कोई खिलाड़ी वहां नहीं जाना चाहता तो फिर वह नहीं जाएगा. हम किसी पर दबाव नहीं बनाएंगे. और फिर यह रिप्लेसमेंट टीम को लेकर चर्चा करने का समय नहीं है. हम हालात के मुताबिक काम करेंगे."