अगर टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी तो क्या होगा? मिल गया सवाल का जवाब!
IND vs PAK: अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्या कर सकता है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास क्या-क्या विकल्प होंगे?
Champions Trophy 2025: इस बात के आसार बेहद कम हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. बीसीसीआई की डिमांड है कि टीम इंडिया सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर दुबई या किसी अन्य वेन्यू पर हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जिद पर अड़ी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान आना चाहिए. अब सवाल है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्या कर सकता है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास क्या-क्या विकल्प होंगे?
पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास क्या-क्या विकल्प होंगे? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप 2025 का विरोध करना चाहिए. एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है, लेकिन अगर भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बॉयकाट कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने तकरीबन अपना रूख साफ कर दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. साथ ही बीसीसीआई ने अपना रूख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है. गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन जिस तरह के हालात बने हैं भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना बेहद मुश्किल है. अब सवाल है कि क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत के बिना पाकिस्तान में खेला जा सकता है? अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
24 महीने बाद आई केएल राहुल को टीम इंडिया की याद, IPL 2025 से पहले कर दिया बड़ा दावा