IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है.
इस टी20 सीरीज में अभी तक भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी से काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. शुभमन गिल के बल्ले से अब तक दोनों मैचों में कुल 18 रन बनाए हैं वहीं इशान किशन कुल 23 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं.
वहीं नंबर 3 पर खेलने वाले राहुल त्रिपाठी भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और अब तक हुए दोनों मैचों में कुल 13 रन ही बना सके हैं. वहीं शॉ की बात की जाए तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कुल 6 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.50 के शानदार औसत से कुल 595 रन अब तक बनाए हैं.
हालांकि इस टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ को मौका देने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि गिल और इशान के फॉर्म को देखते हुए उन्हें अभी अपने मौके का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन समय आने पर मौका जरूर दिया जाएगा.
पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 में खेला था अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
पृथ्वी शॉ को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान खेला था. हालांकि अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में शॉ कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.
आईपीएल 2022 का सीजन भी शॉ के लिए कुछ खास नहीं रहा था जिसमें वह 10 मैचों में 28.30 के औसत से सिर्फ 283 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. इसके बाद शॉ ने साल 2022 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 36.88 के औसत से 332 रन बनाने के साथ मुंबई को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
ये भी पढ़े....