Will Pucovski Injury: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की के साथ अजीब इत्तेफाख का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दरअसल, विल पुकोवस्की एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. घरेलू मैच के दौरान विल पुकोवस्की के सिर में चोट लगी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को रिटायर हर्ट होना पड़ा. यह कोई पहली बार नहीं है जब विल पुकोवस्की को मैदान पर चोट लगी हो... इससे पहले वह रिकॉर्ड 11 बार मैदान पर चोटिल हो चुके हैं. अब यह आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है. 


विल पुकोवस्की के सिर पर लगी गेंद...


विक्टोरियन के बल्लेबाज विल पुकोवस्की के सिर पर गेंद लगी. जिसके बाद वह मैदान पर बैठ गए. फिर उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अपटेड में बताया है कि वह पूरी तरह फिट हैं. फिलहाल, जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बताते चलें कि घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के लिए खेलने वाले विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.






रिकॉर्ड 12 बार मैदान पर चोटिल हो चुके हैं विल पुकोवस्की...


रिकॉर्ड 12 बार मैदान पर चोटिल हो चुके विल पुकोवस्की ने साल 2022 में मानसिक स्वास्थ्य वजह बताते हुए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था. इसके बाद वह तकरीबन 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पुकोवस्की ने 62 रनों की यादगार पारी खेली थी, लेकिन उस मैच में भी विल पुकोवस्की अपने कंधे में चोट खा बैठे थे. एक वक्त था जब विल पुकोवस्की की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में होती थी, लेकिन यह खिलाड़ी अपने करियर में लगातार चोटों से जूझता रहा. लिहाजा, अब तक उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


Pran Pratishtha: वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह से मिताली राज तक... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर क्रिकेटरों ने क्या कहा?


KL Rahul: 'अगर केएल राहुल को T20 World Cup में खेलना है तो फिर IPL में नंबर-4 पर बैटिंग करना होगा...', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान