नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा बल्लेबाज विल पोकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया टीम चुने जाने से पहले ही खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है. पोकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते यह कदम उठाया. बीते 10 दिन में पोकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया है.
पोकोवस्की से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलिया A के निक मैडिनसन ने भी क्रिकेट से दूरी बनाई है. 21 साल के पोकोवस्की को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता था. पोकोवस्की को श्रीलंका के खिलाफ हुई दो टेस्ट की सीरीज में भी चुना गया था, पर तब भी दवाब महसूस करने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया. पोकोवस्की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में डेब्यू भी कर सकते थे.
21 साल के पोकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए क्रिकेटर हैं. पोकोवस्की ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 से ज्यादा के औसत से 1143 रन बनाए हैं. पोकोवस्की उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में ही 243 रन की पारी खेली थी. पोकोवस्की ने इस पारी के साथ डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉटिंग जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली थी.
विराट ने किया मैक्सवेल का समर्थन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते ब्रेक लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल का समर्थन किया है. विराट कोहली ने बताया है कि 2014 में इंग्लैंड दौरे पर एक भी अर्धशतक लगाने पर उन्हें भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया: विल पोकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह टीम से नाम वापस लिया
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2019 11:20 AM (IST)
पिछले 10 दिन में ऑस्ट्रेलिया के दो और खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते टीम से दूरी बना चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -