Chennai Weather Forecast: रविवार को वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या इस मुकाबले पर बारिश का असर का होगा? क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन चेन्नई में बारिश होगी? दरअसल, इस वक्त चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन रविवार के दिन चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
क्या रविवार को चेन्नई में होगी बारिश?
बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के दिन चेन्नई में बारिश के आसार हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन चेन्नई में बारिश के साथ ही गरज की संभावना है. AccuWeather के अनुसार, दिन के वक्त अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. जबकि रात के वक्त 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रात के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिन में रूक-रूक कर बारिश के आसार हैं.
दोनों टीमें जीत से करना चाहेगी टूर्नामेंट का आगाज...
गौरतलब है कि रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. यह दोनों टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने हुई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड-
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क
ये भी पढ़ें-