पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नये चेयरमैन बनने को तैयार हैं जबकि अनुभवी प्रशासक एहसान मनी आज अपने पद से हट गये. मनी और राजा दोनों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी. पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान बोर्ड के संरक्षक हैं. 


बता दें कि एहसान मनी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे, क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को खत्म हो गया है. 


पीसीबी अधिकारी ने कहा, "हम इस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि नये चैयरमैन के चुनाव के लिये नोटिफिकेशन प्रधानमंत्री की तरफ से ही जारी किया जायेगा."


भारत प्रेमी हैं रमीज़ राजा- सरफराज नवाज


हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सरफराज नवाज का कहना है कि रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन नहीं बनाना चाहिए. दरअसल, उनका कहना है कि रमीज ने कई बार भारत का पक्ष लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टिप्पणी की है. सरफराज ने प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर जहीर अब्बास या माजिद खान में से किसी एक को पीसीबी का चेयरमैन बनाने के लिए कहा है. 


ऐसा रहा है करियर


पाकिस्तान के लिए 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रमीज़ राजा के नाम 57 टेस्ट में 31.83 की औसत से 2833 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं. वहीं 198 वनडे मैचों में उनके नाम 31.92 की औसत से 5841 रन है.