विराट कोहली आज भले ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तान के रूप में जाने जाते हों लेकिन आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से कप्तानी के मामले में उनका रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है. लेकिन अब बैंगलोर के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने साफ कह दिया है कि वो विराट कोहली की लीडरशिप क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं करेंगे और वो अगले आईपीएल सीजन में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

कोहली, डिविलियर्स और क्रिसे गेल जैसे स्टार्स टीम में होने के बावजूद बैंगलोर आज तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. कोहली ने कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व 7 सीजन में किया है.

हेसन ने कहा कि, '' हमारे राय में ऐसी बात कोई नहीं है कि विराट चीजों को कंट्रोल करते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से जरूर सीखा है.'' उन्होंने आगे कहा कि विराट की कप्तानी को लेकर कोई भी सवाल नहीं है. हम एक बेहतरीन टीम हैं और हम अपने अनुभव से काफी खुश हैं.

आरसीबी में खिलाड़ियों के चुनने के तरीकों पर अक्सर सवाल उठते आए हैं. हेसन ने इस चीज को लेकर भी कहा कि इस बार कुछ खिलाड़ी ही होंगे हम ज्यादा खिलाड़ी नहीं चुनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बार खिलाड़ियों को चुनने पर ज्यादा फोकस करेंगे. ऑक्शन खत्म होने के बाद असली काम तब शुरू होगा.