Ricky Ponting As A ODI Captain: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का वनडे क्रिकेट में जलवा रहा. वह कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर काफी सफल रहे. वह कंगारू टीम को लगातार दो वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले कप्तान हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे बैटर हैं. साल 2012 में वनडे से रिटायरमेंट लेने वाले पॉन्टिंग के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं. बतौर कप्तान उनके नाम आज भी वनडे में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड कायम है. अब सवाल यह उठता है क्या इस साल वनडे में उनके द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड टूट जाएगा? आइए इसकी पड़ताल करते हैं. 


पॉन्टिंग ने जीते सबसे ज्यादा वनडे


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग अपनी टीम की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा 165 मैच जीते. उन्हें वनडे से रिटायरमेंट लिए 10 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन यह कीर्तिमान आज भी उनके नाम दर्ज है. पॉन्टिंग के अलावा टीम की कप्तानी करते हुए एमएस धोनी ने 110, एलन बॉर्डर 107, स्टीफन फ्लेमिंग ने 98, हैंसी क्रोन्ज्ये 99, ग्रीम स्मिथ ने 92, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 90 और अर्जुन राणातुंगा ने 89 वनडे जीते थे. हालांकि इस लिस्ट में और भी नाम हैं लेकिन टॉप-8 में यही कप्तान शामिल हैं. 


रिकॉर्ड टूटना मुश्किल


एक कहावत है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो एकाध पीढ़ी के दौरान नहीं टूटते. उन्हें तोड़ने में कई पीढियां गुजर जाती हैं. पॉन्टिंगका यह रिकॉर्ड ऐसा ही है. मौजूदा समय में दुनियाभर के वनडे कप्तानों पर नजर डाली जाए तो पॉन्टिंग के रिकॉर्ड के आसपास कोई कैप्टन नहीं है. जो एकदिवसीय कप्तान उनके रिकॉर्ड के पास पहुंचने का दमखम रखते थे वे सभी रिटायर हो गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी, ग्रीम स्मिथ और इयोन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा चुके हैं. मौजदा समय में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए 44 मैच जीते हैं. वह पॉन्टिंग के रिकॉर्ड से कोसों दूर हैं. इससे पता चलता है कि निकट भविष्य में रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड को कोई खतरा नहीं है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: अहमदाबाद में खेला जाएगा टी20 सीरीज का फाइनल, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड