Will Virat Kohli and Rohit Sharma Play IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते दिखे. भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. मगर पिछले दिनों कुछ हैरतअंगेज सवाल सामने आए हैं कि क्या रोहित और विराट अगले साल आईपीएल 2025 में खेलेंगे. क्या वाकई में रोहित और कोहली ने IPL से रिटायरमेंट ले ली है, चलिए जानते हैं कि सच क्या है?


क्या IPL 2025 में खेलेंगे रोहित और विराट?


दरअसल यह मात्र एक अफवाह है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उड़नी शुरू हुई थी. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. उन्होंने टी20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों से नहीं बल्कि केवल अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहा था.


चूंकि टीम इंडिया के 'हिटमैन' और 'किंग कोहली' ने केवल अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसलिए वो IPL 2025 में जरूर खेलेंगे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पूर्व कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि उन्हें किस टीम के लिए खेलते देखा जाएगा. कोहली को एक बार फिर RCB के लिए खेलते देखा जा सकता है, लेकिन रोहित को लेकर अटकलें हैं कि वो जल्द ही मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं.


इसी साल ली थी रिटायरमेंट


29 जून 2024 का वह दिन जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. मगर उसके बाद विराट और रोहित ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में एलान किया था कि वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. कोहली ने उस मैच में 76 रन की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वहीं 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इस कारण रोहित पर कप्तानी का भी काफी दबाव था.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: ईशान किशन से श्रेयस अय्यर तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; दूसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका