Rohit Sharma, Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीज़न यानी आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू होगा. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज़ से पहले रोहित शर्मा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पांच बार के विजेता कप्तान को उनके पद से हटा दिया है और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी है. तब से ही रोहित को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. अब उन्हें लेकर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बड़ा बयान दिया है. 


आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कहा है कि रोहित शर्मा आने वाले समय में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि रोहित चेन्नई के अगले कप्तान होंगे. रायडू ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं रोहित को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखना चाहता हूं. धोनी के संन्यास लेने के बाद रोहित चेन्नई की कप्तानी भी कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा होगा कि रोहित चेन्नई के लिए खेलें. वह आराम से अगले 5-6 साल आईपीएल में खेल सकते हैं."













 
रायडू आगे कहते हैं, "अगर रोहित कप्तानी करना चाहें तो वो किसी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि, यह कॉल लेने का अधिकार सिर्फ रोहित के पास है. यह उनका फैसला होगा कि वह कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं. चेन्नई में भी वह कप्तानी करेंगे या नहीं, यह उनपर ही निर्भर करेगा."


मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जिता चुके हैं रोहित


खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं या नहीं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वह आईपीएल के इतिहास के सबसे बेस्ट कैप्टन हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जिताए हैं.  


एक साल में 2 IPL? टी20 की जगह T10 होगा फॉर्मेट; फैंस को खुश कर देगा लेटेस्ट अपडेट