(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 2022: बुधवार को खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच, क्या तीसरे वनडे में संजू सैमसन को मिलेगी टीम में जगह?
Sanju Samson: ऑकलैंड में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च में भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. फिलहाल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था. अगर भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगा, लेकिन मेजबान न्यूजीलैंड मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.
क्या आखिरी वनडे मैच में संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
बहरहाल, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टीम सेलेक्शन पर भी निगाहें रहेंगी. यह देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा दिखाती है, या फिर बिना किसी बदलाव के तीसरे मैच में उतरेगी. दरअसल, संजू सैमसन को दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली थी. हालांकि, दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
इस वजह से संजू सैमसन को बैठना पड़ा बाहर
दरअसल, संजू सैमसन को दूसरे वनडे मैच में टीम से बाहर करने के फैसले पर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि वह गेंदबाजी के छठे विकल्प के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया. शिखर धवन के मुताबिक, दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कर सकते है, इस वजह से हमने दीपक हुड्डा पर दांव खेला. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन की वापसी होती है या नहीं. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की किस्मत पर जल्द होगा बड़ा फैसला, बीसीसीआई ने बुलाई अहम मीटिंग
Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में जड़ दिए 7 छक्के