एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या शाहिद अफरीदी भविष्य में बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के कोच? ऑल राउंडर ने खुद किया खुलासा
अफरीदी ने कोचिंग को लेकर कहा कि वो सिर्फ फिलहाल अपनी क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और आनेवाले समय में व अंडर 18 और 19 के लड़कों को कोचिंग दे सकते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वो अब अपनी नई टीम कलंदर्स के लिए अबु धाबी टी20 में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरूआत नवंबर से हो रही है. अफरीदी ने कहा कि, '' अगर मैं ये फॉर्मेट खेल नहीं पाता तो शायद मैं वहां नहीं होता. मैं फिट हूं और इस खेल का लुत्फ उठा रहा हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि वो इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देंगे.
अफरीदी ने पाकिस्तान के हेड कोच और सेलेक्टर को लेकर भी बात की और कहा कि मिस्बाह को सबकुछ वापस ट्रैक पर लाने में 3 सालों का लंबा वक्त चाहिए होगा. मिस्बाह के पास एक बड़ा मौका है और उन्हें इसपर काम करना ही होगा. मुझे लगता है कि जो बदलाव अभी टीम में हुए हैं वो 2 से 3 सालों तक चलने चाहिए.
ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या मिस्बाह आनेवाले समय में पाकिस्तान टीम के कोच बनेंगे?
इसपर अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास अभी वो स्वभाव नहीं है जिससे मैं पाकिस्तान टीम को कोचिंग दे सकूं. मैं अभी फिट हूं और मैं फिलहाल सिर्फ क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहा हूं. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि वो आनेवाले समय में युवा खिलाड़ियों को जरूर तैयार करेंगे और खेल के बारे में सिखाएंगे.
अफरीदी ने कहा, '' मैं अंडर 18 और अंडर 19 के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए तैयार हूं. कोचिंग के लिए ये उनकी उम्र है. ऐसे में मैं उनसे अपना अनुभव साझा कर सकता हूं. इससे वो न सिर्फ मोटिवेट होंगे बल्कि एक अच्छा क्रिकेटर भी बनेंगे.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
चुनाव 2024
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion