India Squad vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत के श्रीलंका दौरे से ही गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का आगाज होगा. अगले हफ्ते दोनों सीरीज के लिए गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया का चयन होगा. 


रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी होगी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. बीसीसीआई सचिव पहले ही साफ कर चुके हैं कि रोहित शर्मा ही 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. 


वनडे सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 


कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूप में 15 सदस्यीय टीम में तीन ओपनर हो सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है. विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका मिलने की संभावना है. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाए. 


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह. 


अगर रोहित, विराट और बुमराह को मिला रेस्ट तो फिर 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.