Shreyas Iyer Eyeing Comeback in Team India: श्रेयस अय्यर आखिरी बार जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे. उन्हें आखिरी बार दिसंबर 2024 में टीम इंडिया के लिए वनडे और इंटरनेशनल टी20 में खेलते देखा गया था. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा गया है. गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावना जताई जा रही है. आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद से ही श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुंबई में भारी बारिश में ट्रेनिंग करते हुए उनका ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारी बारिश में पसीना बहा रहे श्रेयस अय्यर
मुंबई में भारी बारिश के बावजूद श्रेयस अय्यर अपनी लगन और मेहनत का सबूत दे रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आईपीएल 2024 विजेता कप्तान रेस ट्रैक पर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उनकी तैयारी का संकेत है.
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से क्यों हैं बाहर?
29 वर्षीय श्रेयस अय्यर को फरवरी 2024 में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था. इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया जबकि श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने में सफल रहे थे.
गौतम गंभीर बन सकते हैं श्रेयस अय्यर की वापसी का रास्ता
हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है, जिसके कारण श्रेयस अय्यर की वापसी की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. केकेआर में अय्यर का मार्गदर्शन करने वाले गंभीर नेशनल टीम में उनकी वापसी का समर्थन कर सकते हैं. दोनों की सफल साझेदारी इंटरनेशनल लेवल पर भी परिणाम ला सकती है.
यह भी पढ़ें:
Paris ओलंपिक में दिखेंगी 'दादी अम्मा', 58 साल की उम्र में यह खिलाड़ी करेगी डेब्यू