Shubman Gill, Superstar: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली. भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन स्कोर किए. ये गिल का टेस्ट में तीसरा और ओवरऑल अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10वां शतक रहा. 24 साल की उम्र में गिल अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से काफी पीछे हैं. 


2019 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला 'सुपरस्टार' माना जा रहा था, लेकिन बीते कुछ वक़्त से गिल की फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है. गिल की फॉर्म देख एक सवाल उठ रहा है कि क्या गिल भारतीय क्रिकेट के अगले 'सुपरस्टार' बना पाएंगे? भारतीय क्रिकेट के मौजूदा 'सुपरस्टार' विराट कोहली 24 की उम्र में शतक लगाने के मामले में गिल से काफी आगे थे. वहीं पूर्व दिग्गज बैटर सचिन तेंदुलकर इस उम्र में दोनों ही खिलाड़ियों से आगे थे. 


सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 'सुपरस्टार' बैटर रहे. सचिन के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अगले 'सुपरस्टार' के रूप में उबर कर आए. अब गिल के 'सुपरस्टार' बनने पर सवाल गहरा होता जा रहा है. 


24 की उम्र में सचिन और कोहली से पीछे हैं गिल 


बता दें कि 24 साल की उम्र तक सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 शतक लगा लिए थे. इसके अलावा विराट कोहली ने 24 की उम्र तक 21 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिए थे. लेकिन, शुभमन गिल दोनों ही बैटर्स से काफी पीछे हैं. गिल 24 की उम्र तक सिर्फ 10 अंतर्राष्ट्रीय शतक ही लगा सके हैं. 


अब तक ऐसा रहा शुभमन गिल का करियर 


गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक 21 टेस्ट, 44 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 39 पारियों में उन्होंने 1063, वनडे की 44 पारियों में 2271 और टी20 इंटरनेशनल की 14 पारियों में 335 रन स्कोर कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


लंबे बाल और शानदार फिटनेस, IPL 2024 में पुराने लुक में नज़र आएंगे एमएस धोनी; वायरल हो रही यह तस्वीर