World Cup 2023 Qualification Scenario: इस साल खेला जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में होगा. हर बार की तरह इस बार भी कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. 10 में 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी. इसमें 7 टीमों टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं, अब आठवें स्थान के लिए चार टीमों (फुल मेंबर) में रेस लगी हुई है. इन टीमों में वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड शामिल है.
वर्ल्ड कप से पहले वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत कुल 6 मैच ही खेले जाने हैं. इसमें आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 और श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच एक मैच खेला जाना है. अभ इन सभी टीमों के पास वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालिफाई करने का मौका है. आइए जानते हैं इन टीमों का क्वालिफाई करने का समीकरण क्या है.
दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और आयरलैंड का क्वालिफिकेशन समीकरण
वेस्टइंडीज़- वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज़ 8वें स्थान पर मौजूद है. टीम ने लीग के तहत खेले जाने वाले सभी 24 वनडे मैच खेल लिए हैं. सभी मैचों के बाद वेस्टइंडीज़ के पास 88 पॉइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम को क्वालिफाई करने के लिए दूसरों पर निर्भर होने पड़ेगा.
श्रीलंका- श्रीलंका सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में 81 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका 91 पॉइंट्स तक पहुंच जाएगी और वेस्टइंडीज़ से आगे हो जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका- दक्षिण अफ्रीका मौजूदा सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में 78 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है. अगर टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले दोनों वनडे मैच जीत जाती है तो अफ्रीका के पास कुल 98 पॉइंट्स हो जाएंगे, जो वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका से ज़्यादा होंगे.
आयरलैंड- इस रेस में शामिल आयरलैंड आखिरी नंबर पर आती है. आयरिश टीम वर्ल्ड सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 68 पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है. अगर आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले तीनों मैच जीत लेती है और दक्षिण अफ्रीका भी अपने बाकी दोनों मैच जीत लेती है, तो दोनों का पास 98-98 पॉइंट्स हो जाएंगे और क्वालिफाई के लिए दोनों का नेट रनरेट देखा जाएगा.
बता दें कि वर्ल्ड सुपर लीग में एक मैच जीतने पर 10 पॉइंट्स मिलते हैं, वहीं मैच टाई या बेनजीता मैच के लिए 5 पॉइंट्स दिए जाते हैं.
डायरेक्ट क्वालिफाई कर चुकी हैं ये टीमें
गौरतलब है कि अब तक कुल 7 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई कर चुकी हैं. इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत (मेजबान), बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल है.
ये भी पढ़ें...