IND vs AUS 1st Test, Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी सिर्फ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ही इंडिया टीम का चुनाव किया गया है. इसमें स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है. ईशान को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बतौर बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. वहीं सूर्या को भी टीम में शामिल किया गया है. अब देखने होगा कि क्या सूर्या पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर पाते हैं या नहीं.


क्या नागपुर टेस्ट मैच में मिलेगा सूर्या को मौका?


सीरीज़ का पहला मैच नागपुर के विर्दभ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सूर्या भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. लेकिन श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी सूर्या के लिए चांस बन सकती है. अय्यर पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में सूर्या नागपुर टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं. सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाया है, लेकिन उनका वनडे करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. अब देखना होगा कि क्या उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं.


अब तक ऐसा रहा सूर्या का फर्स्ट कलास करियर


सूर्या मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से 15 दिसंबर, 2010 को दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए अपना फर्स्ट क्लास पदार्पण किया था. वो अब तक कुल 79 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 132 पारियों में उन्होंने 44.75 की औसत से 5549 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 200 रनों का रहा है. बल्लेबाज़ी के अलावा सूर्या फर्स्ट क्लास में कभी-कभी गेंदबाज़ी करते हुए भी दिखाई देते हैं. उन्होंने गेंदबाज़ी में 22.91 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारूओं ने लिया पिच का जायज़ा, देखें शेयर की गईं खास तस्वीरें