Afghanistan Cricket Board Statement: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद वहां महिलाओं के अधिकारों को लेकर लगातार आशंकाएं बनी हुई हैं. तालिबान के शासन से पहले अफगानिस्तान में महिलाएं क्रिकेट (Cricket) समेत तमाम खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेती थीं. हालांकि, अब सभी के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के कार्यवाहक चैयरमैन अजिजुल्लाह फजली (Azizullah Fazli ) ने कहा है कि वह इस बारे में स्पष्ट स्थिति देंगे कि देश में महिलाएं किस तरह क्रिकेट खेल पाएंगी. 


क्या बोले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक चेयरमैन 
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने कहा कि महिला टीम की सभी 25 खिलाड़ी अफगानिस्तान में हैं और उन्होंने देश नहीं छोड़ा है. फजली ने कहा, "हम इस बारे में स्पष्ट स्थिति देंगे कि हम किस तरह महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति प्रदान करेंगे. बहुत जल्द हम अच्छी खबर देंगे कि किस तरह हम लोग इस पर आगे बढ़ेंगे." फजली ने कहा, "महिला क्रिकेट की कोच डियाना बाराकजई और उनके खिलाड़ी सुरक्षित हैं और देश में अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. कई देशों ने इन्हें अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा लेकिन इन्होंने देश नहीं छोड़ा और फिलहाल ये सभी अपनी जगहों पर हैं."


क्या बोले थे तालिबान कल्चरल कमीशन के डिप्टी हेड 
फजली का ताजा बयान तालिबान कल्चरल कमीशन के डिप्टी हेड अहमदुल्लाह वासिक के बयान से इतर है, जो उन्होंने बुधवार को एक रेडियो ब्रॉडकास्टर से कहा था. वासिक ने कहा था कि यह जरूरी नहीं है कि महिलाएं क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलें. उन्होंने कहा था, "क्रिकेट में ऐसी स्थिति आ सकती है जहां इनका चेहरा और शरीर ढका हुआ नहीं हो."


एसीबी ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट को रद्द नहीं करने की अपील की
फजली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील करते हुए कहा है कि वे इस साल नवंबर में होबार्ट में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टीमों के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट को रद्द नहीं करें. उन्होंने कहा, "हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध करते हैं कि वे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ऐतिहासिक क्रिकेट मैच में देरी नहीं करें."


यह भी पढ़ेंः


IPL 2021: SRH और Punjab Kings को लगा झटका, IPL के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान


KL Rahul On Virat Kohli: जब मैच के दौरान Virat Kohli की इस हरकत की वजह से बुरी तरह डर गये थे KL Rahul