Virat Kohli And Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. अब दूसरा मैच 02 फरवरी से विशाखापटनम में खेला जाएगा. अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज़ के दो मुकाबलों के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया था. आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान होना बाकी है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या आखिरी के तीन टेस्ट में भी विराट कोहली और मोहम्मद शमी की वापसी नहीं होगी? आज यानी 30 जनवरी को आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान हो सकता है. 


विराट कोहली


बीसीसीआई ने विराट कोहली को शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी थी कि कोहली ने निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया था कि आखिर कोहली ने किस कारण नाम वापस लिया था.


कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं दिख रहे हैं और बीसीसीआई ने भी कोहली को लेकर किसी तरह कोई अपडेट नहीं दिया है. ऐसे में सवाल सीधा खड़ा हो रहा है कि क्या आखिरी तीन टेस्ट में कोहली की वापसी होगी? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कोहली होम सीरीज़ के आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापस आते हैं या नहीं. 


मोहम्मद शमी


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया वापसी नहीं हुई है. शमी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था. लेकिन बीसीसीआई ने इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी कि सीरीज़ के आखिरी तीन टेस्ट में शमी की वापसी होगी या नहीं. 


वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन सीरीज़ की शुरुआत से पहले बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया था कि चोट के चलते शमी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में भारतीय पेसर की वापसी होती या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: भारत पर उलटी पड़ सकती है उन्हीं की चाल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले हरभज सिंह ने दी चेतावनी!