Sachin Tendulkar ODI Runs Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ जोड़ा जाता है. सचिन के कई रिकॉर्ड्स को लेकर उम्मीद लगाई जाती है कि भारतीय क्रिकेट में सिर्फ विराट कोहली ही उन्हें तोड़ सकते हैं. फिर चाहें वो 100 शतक का रिकॉर्ड हो या सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड. फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं दोनों के वनडे के रिकॉर्ड्स की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 18426 रन बनाए हैं. अब विराट कोहली को लेकर उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट में वो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 


क्या साल तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड


विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के वनडे के इस सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कुल 5956 रनों की दरकार है. कोहली अब तक वनडे में कुल 12471 रन बना चुके हैं. एक साल में वनडे में इतने रन बनाना किसी भी क्रिकेटर के लिए संभव नहीं है. क्रिकेट के इतिहास में अब तक एक कैलेंडर ईयर में वऩडे क्रिकेट में किसी क्रिकेटर द्वारा सबसे ज़्यादा 1894 रन बनाए गए हैं. यह रिकॉर्ड भी खुद दिग्गज मास्टर ब्लास्टर के नाम पर है. उन्होंने 1998 में 34 मैचों की 33 पारियों में 65.31 की औसत से यह यह रन बनाए थे. 


इसके अलावा विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सर्वाधिक 1460 रन बनाए हैं. यह रन उन्होंने 2017 में 26 मैचों की 26 पारियों में 76.86 की औसत से बनाए थे. ऐसे में एक साल में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे रनों का रिकॉर्ड धराशाई करना बहुत ही मुश्किल दिखाई देता है.  


कोहली के लिए अच्छे नहीं गुज़रे बीते 3 साल


गौरतलब है कि विराट कोहली बीते तीन सालों से वनडे में खराब प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं. कुल तीन सालों में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही शतक निकला है. 2020 में उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने 3 मैचों में 43 की औसत से महज़ 129 रन बनाए थे. वहीं बीते साल यानी 2022 में उन्होंने अपने वनडे करियर के सबसे कम 27.45 की औसत से 302 रन बनाए थे. 


ये भी पढ़ें...


क्या इस साल टूट जाएगा Sachin Tendulkar के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड? यह बल्लेबाज रच सकता है इतिहास