(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: आकाश अंबानी और नीता अंबानी से विराट कोहली की हुई लंबी बात, तो क्या अब...
Virat Kohli: मुंबई इंडियंस-बैंगलोर मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा और टीम के मालिक आकाश अंबानी एक कार में दिखे थे. वहीं, इसके बाद आकाश अंबानी और नीता अंबानी के साथ कोहली की काफी देर तक बातचीत हुई.
Virat Kohli With Nita Ambani: गुरूवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. वहीं, इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद फैंस लगातार तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली की मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी और नीता अंबानी के साथ काफी देर तक बात हुई. इसके बाद कई फैंस का मानना है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा और टीम के मालिक आकाश अंबानी एक कार में दिखे थे. वहीं, इसके बाद आकाश अंबानी और नीता अंबानी के साथ विराट कोहली की काफी देर तक बातचीत के लगातार मायने निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Nita Ambani having a chat with Virat Kohli after match. pic.twitter.com/BQghkY7tK1
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2024
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हराया
बताते चलें कि गुरूवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 15.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह मुंबई इंडियंस को सीजन की दूसरी जीत मिली. अब मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर खिसक गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 6 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
DC vs LSG: दिल्ली-लखनऊ मैच में होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज