Virat Kohli As Captain: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने फॉफ डु प्लेसी को खरीदा. अब सवाल है कि आईपीएल 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु किसको कप्तान बनाएगी? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास कप्तानी के क्या-क्या विकल्प हैं? क्या विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करते नजर आएंगे? दरअसल विराट कोहली ने आईपीएल 2021 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की. इसके बाद आईपीएल 2022 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी फॉफ डु प्लेसी ने संभाली.


बतौर कप्तान कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?


आईपीएल में विराट कोहली का रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर कैसा रहा है? आंकड़े बताते हैं कि अब तक आईपीएल मैचों में विराट कोहली ने 143 बार कप्तान की भूमिका निभाई है. जिसमें विराट कोहली को कप्तान के तौर पर 66 मैचों में जीत मिली. इस तरह विराट कोहली ने बतौर कप्तान 46.15 फीसदी मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा विराट कोहली 100 से ज्यादा मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.


आईपीएल 2023 सीजन के बाद छोड़ी थी कप्तानी...


विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टाइटल जीतने से चूक गई थी. आईपीएल 2016 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराया था. इस तरह विराट कोहली का बतौर कप्तान आईपीएल जीतने का सपना टूट गया. बताते चलें कि आईपीएल 2021 सीजन के बाद विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी. हालांकि, इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने के बाद कुछ मैचों में उन्होंने कप्तानी जरूर की. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि क्या आईपीएल 2025 में एक बार फिर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करेंगे?


ये भी पढ़ें-


Champions Trophy Schedule 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में किससे होगा पहला मैच? जानें वेन्यू समेत सभी जरूरी डीटेल्स


IND vs AUS: उसके पास वीजा नहीं... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी को मौका देने पर क्या बोले रोहित शर्मा?