इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम साउथैंपटन की चुनौती के लिए नए सिरे से तैयार है. 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की और अब टीम की चाहत ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज जीतने की है. इसी को देखते हुए भारत ने एक दिन पहले ही चौथे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी.
ट्रेंट ब्रिज में जीत के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या कप्तान विराट कोहली अपने 38 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पहली बार दो लगातार टेस्ट में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे? ये सवाल इस लिए भी अहम हो गया है क्योंकि टीम में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. पहले तीन टेस्ट में जहां सलामी बल्लेबाजों ने कोहली को संकट में डाला वहीं लॉर्ड्स कि पिच ने बदलाव को मजबूर किया. लेकिन अब चौथे टेस्ट में ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं जो बदलाव की ओर इशारा करे.
भारत ने टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के लिए जो नई टीम बनाई उनमें सिर्फ दो नए चेहरे थे जिनमें पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी शामिल हैं. तीसरे टेस्ट में शिखर धवन और लोकेश राहुल ने दोनों पारी में अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को एक सही शुरुआत देते हुए अपनी जगह पक्की कर ली. दूसरी तरफ 18 साल के पृथ्वी शॉ अभी-अभी टीम से जुड़े हैं ऐसे में उनके उतारने की संभावना न के बराबर लगती है. मिडिल ऑर्डर पहले से तय है तो विहारी का आना भी मुश्किल है.
अगर बदलाव को लेकर कहीं संभावना मिलती है तो वो है टीम के स्पिनर की. पहले ऐसी खबरें आई थी कि रविचंद्रन अश्विन लोअर बैक पेन से परेशान हैं और चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. लेकिन क्रिकइऩ्फो के मुताबिक पहले दिन के प्रैक्टिस सेशन में अश्विन ने जमकर बल्लेबाजी की जिसका मतलब है कि वो फिट हैं.
पहले दिन प्रैक्टिस को लेकर जो खबर आई उसके मुताबिक शिखर धवन और लोकेश राहुल ने सबसे पहले बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा, कोहली और अजिंक्य रहाणे आए. टेस्ट मैच की तरह ही ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने इसके बाद बल्लेबाजी का अभ्यास किया. अश्विन ने भी बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.
सभी प्रमुख खिलाड़ियों के बाद टीम के नए चेहरे पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी बल्लेबाजी के लिए उतरे. यहां टीम के कोच रवि शास्त्री ने उन्हें पांव और क्रीज के इस्तेमाल के साथ स्टांस को लेकर जरूरी टिप्स दिए. हालाकि शास्त्री पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखे, जो कि नेट पर भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी आसानी के साथ खेल रहे थे.