KL Rahul on Virat Kohli: एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लंबे समय के बाद विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह उनके करियर की 71वीं और टी20 करियर की पहली सेंचुरी थी. उनके इस सेंचुरी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर रहे ओपनर केएल राहुल ने विराट को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर मजेदार जवाब दिया है.
केएल राहुल ने दिया मजेदार जवाब
विराट के शतकीय पारी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. केएल राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या विराट टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे. इसपर केएल राहुल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि आप क्या चाहते हैं मैं बाहर बैठूं. उन्होंने विराट की ताऱीफ करते हुए कहा कि विराट का फॉर्म में आना टीम के लिए बोनस की तरह है. विराट 2-3 सीरीज से अपने खेल पर काम कर रहे हैं. उनकी यह मेहनत मैच में सबके सामने आई. कोहली इस तरह की 2-3 पारियां खेलते हैं तो उनका भी कॉनफिडेंस बढ़ेगा. मुझे बहुत खुशी है कि उनकी फॉर्म वापस आ गई है.
1021 दिन बाद जड़ा शतक
लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है. इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था.
मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही किंग कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3584 रन हो गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट से इस मामले में अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही आगे हैं.
यह भी पढ़ें: