Wimbledon 2024 Final: खेल जगत में ऐसी कई हस्तियांमिल जाएंगी, जिन्हें आराम और लक्ज़री लाइफ जीने का शौक हो. इन दिनों विंबलडन 2024 का फाइनल सुर्खियों में है, जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज आमने-सामने आएंगे. मगर यहां हम आपको रोमानिया के उस टेनिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1972 और 1976 में  विंबलडन का फाइनल खेल चुका है. इस प्लेयर का नाम है इली नसतासे, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि वह अपनी पत्नी से मिलने से पूर्व 2,500 लड़कियों के साथ सोया था.


2004 में लॉन्च हुई नसतासे की बायोग्राफी


रोमानिया के इली नसतासे ने साल 2004 में अपनी बायोग्राफी लॉन्च की थी. इस किताब में उल्लेख है कि नसतासे अपनी पत्नी से मिलने से पूर्व 2,500 लड़कियों के साथ सोया था. कुछ समय पूर्व नसतासे ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में इस आंकड़े पर पहली बार चुप्पी तोड़ी थी. नसतासे ने बताया कि 2,500 लड़कियां, ऐसा कभी नहीं हुआ. किताब के प्रकाशकों ने कहानी में थोड़ा ग्लैमर लाने, सुर्खियां बटोरने और ज्यादा बिक्री करने के लिए इस संख्या को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया था.


ये रही सच्चाई


सच्चाई बताते हुए इली नसतासे ने कहा, "मैं नहीं जानता कि मेरे जीवन में आई लड़कियों की असली संख्या क्या थी, 300 या 400 रही होगी. मैंने कभी गिनती नहीं की. मुझे यह सब कैसे याद रह सकता है? वैसे भी इससे या ही फर्क पड़ता है कि वह संख्या 2,500 थी या 500? वे इसके लिए मुझे कोई मेडल तो नहीं देने वाले. मैं कभी-कभी थक जाता था क्योंकि मुझे टेनिस खेलना होता था और बहुत सारे लोग मुझे अधिक महत्व नहीं देते थे."


5 शादियां कर चुके हैं नसतासे


रोमानिया का यह खिलाड़ी अब 77 साल का हो चुका है. उनकी पर्सनल लाइव पर नजर डालें तो वे एक या 2 बार नहीं बल्कि पांच बार शादी रचा चुके हैं. उनकी पहली शादी बेल्जियम की फैशन मॉडल डॉमिनिक ग्राज़िया से हुई और ये दोनों करीब 10 साल तक साथ रहे. उसके बाद यह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अमेरिकी अभिनेत्री अलेक्सांद्रा किंग, रोमानिया की फैशन मॉडल अमालिया से शादी रचा चुका है. अमालिया से उनके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन 2010 में ये दोनों अलग हो गए थे. उसके 3 साल बाद नसतासे ने एक अन्य रोमानियाई मॉडल ब्रिगिट स्फाट से शादी रचाई, लेकिन 2018 में यह रिश्ता भी टूट गया. 2019 में उन्होंने लोअना सिमोन से शादी की और ये दोनों अब भी साथ हैं.


यह भी पढ़ें:


WIMBLEDON FINAL: इतिहास का सबसे महंगा फाइनल, सबसे सस्ते टिकट का प्राइस कर देगा हैरान; 12 लाख का एक टिकट