वापसी वाले मुकाबले में जेसन होल्डर की घातक गेंदबाज़ी की मदद से वेस्टइंडीज़ ने भारत की पहली पारी 367 रनों पर समेट दी. वेस्टइंडीज़ से मिले 311 रनों के जवाब में भारतीय टीम महज़ 56 रनों की बढ़त ही हासिल कर सकी.
तीसरे दिन खेलने उतरी टीम इंडिया 308 मेहमान टीम के स्कोर से महज़ 3 रन पीछे थी और उसके छह विकेट बाकी थे. लेकिन आज शुरु हुए तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने ऐसी घातक गेंदबाज़ी की कि कोई भारतीय बल्लेबाज़ उनसे पास नहीं पा सका.
सबसे पहले अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे रहाणे 80 रन बनाकर आउट हो गए. उसी ओवर में रविन्द्र जडेजा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और होल्डर को एक और विकेट थमा गए.
कुछ देर बाद ही रिषभ पंत(92) के पास भी मौका था कि वो अपने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक पूरा करें. लेकिन शैनन गबरैल की गेंद पर वो भी नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हो गए.
इसके बाद अश्विन ने पहले कुलदीप और फिर अंत में शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को 56 रनों की अहम बढ़त दिलाई.
इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में पृथ्वी शॉ (70) ने भी अहम योगदान दिया.
इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे.