Royal Chellengers Bangalore At Chepauk: आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी खबर नहीं है. फैफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टीम के लिए आंकड़ें डरावने हैं. दरअसल, चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले 16 सालों से जीत नहीं पाई है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2008 में जीती थी, लेकिन उसके बाद से लगातार हार का सिलसिला जारी है. अब सवाल है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेपॉक में अपने हार के सिलसिले को तोड़ पाएगी?


स्मृति मंधानी की टीम से मिलेगी सीख!


दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने वीमेंस टीम से प्रेरणा ले सकती है. पिछले दिनों स्मृति मंधानी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता. इस टीम ने आखिरी लीग मैच और एलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हराया था. जबकि उससे पहले कभी स्मृति मंधाना की टीम मुंबई इंडियंस को हरा नहीं पाई थी. उस मुकाबले से पहले सभी 3 मैचों में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था, लेकिन उसके बाद आखिरी लीग मैच एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. साथ ही इसके बाद वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली ट्रॉफी का इंतजार


बताते चलें कि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. हालांकि, आईपीएल के पहले सीजन से अब तक 3 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन हार बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन क्या इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इंतजार को खत्म कर पाएगी? दरअसल, इस सीजन फैफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने 16 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


RCB vs CSK: धोनी के गढ़ में सालों से सेंध नहीं लगा पाई RCB, चेपॉक में जीतना नहीं होगा आसान


IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?