जानिए, भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC Final में विजेता टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी
ऑस्ट्रेलिया जो पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहा उसे 3.3 करोड़, इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा उसे 2.5 करोड़ और पाकिस्तान जो पांचवें स्थान पर रहा उसे 1.5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी. जबकि शेष टीमें जो प्रतियोगिता का हिस्सा थीं- वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश प्रत्येक को 73-73 लाख रुपये की राशि मिलेगी.
WTC Final: आईसीसी ने घोषणा की है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के विजेता को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी करीब 12 करोड़ रुपये) और साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप गदा मिलेगी. जबकि हारने वाली टीम को 800,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. अगर मैच ड्रॉ होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमें के बीच 2.4 मिलियन अमरीकी डालर की कुल पुरस्कार राशि को विभाजित किया जाएगा. ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड की टीमों को लगभग 8.78 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
यह पहली बार होगा जब खेल के इस प्रारूप में आधिकारिक विश्व चैंपियन होंगे. आईसीसी प्रमुख कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने मीडिया के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि यह (डब्ल्यूटीसी) टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम का प्रतीक बन गया है और टेस्ट चैंपियनशिप के साथ अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम की पहचान करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
Winner of the ICC World Test Championship (WTC) final between India and New Zealand will take home the prize money of USD 1.6 million along with the ICC Test Championship Mace: International Cricket Council pic.twitter.com/fVg4JL8jyn
— ANI (@ANI) June 14, 2021
आईसीसी ने एक बयान में बताया कि टेस्ट गदा जो पहले हर साल टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी, अब से डब्ल्यूटीसी विजेताओं को दी जाएगी. ड्रॉ या टाई की स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड चैंपियन बने रहने के दौरान दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप गदा का कब्जा साझा करेंगे.
क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया जो पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहा उसे 3.3 करोड़, इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा उसे 2.5 करोड़ और पाकिस्तान जो पांचवें स्थान पर रहा उसे 1.5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी. जबकि शेष टीमें जो प्रतियोगिता का हिस्सा थीं- वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश प्रत्येक को 73-73 लाख रुपये की राशि मिलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल साउथेम्प्टन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा. 23 जून को एक रिजर्व-डे रखा जाएगा.