न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का मानना है कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में हराने से बड़ी चुनौती उसे उसकी धरती पर मात देना है. न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप के बाद नवंबर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत का दौरा करेगी. उंगली में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले कॉनवे ने कहा कि भारत में टेस्ट मैच जीतना उनकी टीम के सबसे बड़े लक्ष्यों में एक है.
कॉनवे ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, "निश्चित तौर पर यह बड़ा लक्ष्य है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं. भारत को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना इंग्लैंड में उसे हराने से बड़ी चुनौती है. यह भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जीत जितना बड़ा न हो लेकिन यह महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी." साथ ही उन्होंने कहा, "यहां जीत की कोशिश खुद को साबित करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण श्रृंखला होगी."
भारत में स्पिनरों के खिलाफ मानसिक तौर पर मजबूत होना जरुरी
30 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कहा कि इस दौरे के दौरान उप महाद्वीप की स्पिनरों की मददगार पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "उपमहाद्वीप का दौरा करना और वहां टर्न लेती पिचों पर खेलने के लिये आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. आपको अपने रक्षण पर भरोसा होना चाहिए और आपके पास वह तरीका होना चाहिए जिससे आप रन बना सको."
कॉनवे ने कहा, "अगर आप रन बनाने की नहीं सोच रहे हो तो फिर आप अच्छी स्थिति में नहीं रहोगे. आपको रणनीति तैयार करनी होगी और जितना संभव हो उस पर कायम रहना होगा, हालांकि यह चुनौतीपूर्ण होगा."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: धोनी ने जिस खिलाड़ी पर लगाया सबसे बड़ा दांव, वो बन गया ऑरेंज कैप होल्डर
IND Vs AUS Women: भारत ने की मैच में शानदार वापसी, पहली पारी में मिली 136 रन की बढ़त