भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने शनिवरा को कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप जीतना टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप से भी बड़ा है. भारतीय फैंस ने पहले 7 टेस्ट मैचों में 360 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं और टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
पुजारा ने कहा, '' जब आप टेस्ट चैंपियंस बनते हैं तो ऐसे में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप छोटा दिखता है. इसका कारण है इस फॉर्मेट का इतना बेहतरीन होना. पुजारा ने साल 2014 में अपना आखिरी लिमिटेड ओवर मैच खेला था. पुजारा ने कहा कि अगर आप पहले के कुछ महान क्रिकेटर्स को याद करेंगे तो आपको पता चलेगा कि टेस्ट क्रिकेट कितना चैलेंजिंग था और ऐसे में जब आप टेस्ट चैंपियंश बनते हैं तो ये सब और शानदार लगता है.''
भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया तो वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को 3-0 और 2-0 से मात दिया. विराट कोहली की टीम ऐसे में चाहेगी की वो न्यूजीलैंड को भी 21 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे.
पुजारा ने आगे कहा कि ज्यादातर टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं अगर हम भारतीय टीम की बात करें तो हमने विदेश में अच्छा किया है और अब हम इस साल की शुरूआत टेस्ट सीरीज जीतकर करना चाहते हैं.
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने को लेकर कहा कि सभी देशों को कुछ अलग सोचना होगा. टेस्ट क्रिकेट एक खिलाड़ी के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है और ऐसे में आप हर टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं. आजकल आपको ज्यादा ड्रॉ मैच भी देखने को नहीं मिलते.
टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनना वनडे और टी20 वर्ल्ड कप से भी बड़ा है: पुजारा
ABP News Bureau
Updated at:
16 Feb 2020 11:31 AM (IST)
भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया तो वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को 3-0 और 2-0 से मात दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -