Winning With Most Balls To Spare In T20 WC: इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ महज 3.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत मिली. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नमीबिया के खिलाफ 86 गेंद पहले जीत हासिल की थी. लेकिन अब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में न्यूजीलैंड ने केन्या को 74 गेंद पहले हरा दिया था.


टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत...


इसके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड काबिज है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 50 गेंद पहले करारी शिकस्त दी थी. टी20 वर्ल्ड 2021 में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 50 गेंद पहले जीत दर्ज की थी. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 48 गेंद पहले हराया था. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से सबसे जीत की बात करें तो श्रीलंका पहले नंबर पर है. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 90 रनों से हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बांग्लादेश को 82 रनों से पीटा था.


इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ रच दिया इतिहास


वहीं, आज इंग्लैंड बनाम ओमान मैच की बात करें तो दोनों टीमें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगुआ में आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान 13.2 ओवर में महज 47 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड के सामने 48 रनों का लक्ष्य था. इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. साथ ही सुपर-8 राउंड खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


ENG vs OMAN: अब भी सुपर-8 में पहुंच सकती है इंग्लैंड, ओमान को 101 गेंद पहले हराया