विनिपेग हॉक्स और वेनकोवर नाइट्स के बीच खेले गए रोमांचक ग्लोबल टी20 कनाडा फाइनल को विनिपेग हॉक्स ने जीतकर इतिहास रच दिया. इस शानदार टूर्नामेंट का इससे शानदार अंत नहीं हो सकता था. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला पहले टाई हुआ और फिर सुपरओवर में खेल से मैच का नतीजा निकल सका.
ब्रैम्पटन में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में विनिपेग हॉक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 192 रन बनाए. जिसके जवाब में वेनकोवर नाइट्स ने भी 20 ओवरों में 192 रन बना दिए. इसके बाद सुपरओवर में पहले वेनकोवर नाइट्स ने आंद्रे रसेल के छक्के की मदद से 9 रन बनाए. इसके बाद विनिपेग ने लिन के चौके की मदद से इस लक्ष्य को 4 गेंदों में हासिल कर लिया.
इस दिलचस्प मैट में विनिपेग हॉक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 192 रन बनाए. उनके लिए पहले शेमन अनवर ने 90 और क्रिस लिन ने 37 रनों की अहम पारी खेली.
इसके जवाब में शोएब मलिक की कप्तानी वाली वेनकोवर नाइट्स भी 20 ओवर में 192 रन बनाने में ही कामयाब रही. उनके लिए कप्तान शोएब मलिक ने 36 गेंदों में 64 रनों की अहम पारी खेली. जबकि अंत में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में तूफानी 46 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुंचा दिया. हालांकि अंत में वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
इस तरह से विनिपेग हॉक्स ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया.
Final GT20: आंद्रे रसेल और मलिक की पारियां गई बेकार, विनिपेग हॉक्स ने सुपरओवर में जीता पहला खिताब
ABP News Bureau
Updated at:
12 Aug 2019 01:19 PM (IST)
GT20: विनिपेग हॉक्स और वेनकोवर नाइट्स के बीच खेला गया ये मुकाबला पहले टाई हुआ और फिर सुपरओवर में खेल से मैच का नतीजा निकल सका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -