Women’s IPL 2023: पुरुष आईपीएल की सफलता के बाद इस साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत जल्द टीमों की नीलामी करेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें टीमों को खरीदने के इच्छुक लोगों और कंपनियों से 21 जनवरी तक टेंडर भरने का निवेदन किया गया है. वहीं अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी चैंपियन पुरुष फ्रेंचाइजी अब महिला आईपीएल की टीम भी खरीदना चाहती है.


सीएसके से लेकर मुंबई तक खरीदना चाहती है महिला आईपीएल टीम
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन फ्रेंचाइजियां चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स महिला आईपीएल की टीम खरीदना चाहती हैं. इन चार फ्रेंचाइजियों के पहले पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी महिला आईपीएल टीम खरीदने की अपनी इच्छा जताई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि वुमेन आईपीएल में वहीं फ्रेंचाइजी टीम लेंगी जो जिनकी पहले से आईपीएल टीम है. 


महिला आईपीएल के आयोजन के लिए लगभग पूरी विंडो तय हो चुकी है. वहीं इसके लिए पूरा रोडमैप भी बनाया जा चुका है. माना जा रहा है कि महिला आईपीएल में 5-6 टीमें बनाई जा सकती हैं. वहीं इन टीमों के लिए जल्द ही नीलामी का भी आयोजन किया जाएगा.  


मार्च में हो सकता है आयोजन
महिला आईपीएल इस साल मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगा. जो पुरुष आईपीएल की शुरुआत से कुछ दिन पहले 23 मार्च के आसपास समाप्त होगा. अभी इस सीजन में बीसीसीआई वुमेन आईपीएल के मैचों का आयोजन एक या दो शहरों में करेगी. हालांकि महिला आईपीएल के मैच किन शहरों में होंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे इस टूर्नामेंट का विस्तार होगा इसकी मेजबानी कई शहर करेंगे.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: अर्शदीप सिंह को तीसरे मैच से किया जा सकता बाहर!, पुणे टी20 में लगाई थी 'नो बॉल' की झड़ी