WIPL 2023:  महिला आईपीएल 2023 के आगाज के पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल की टीम खरीद सकती है. इसके लिए फ्रेचाइजी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रइकेट निदेशक माइक हेसन ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रही सीनियर महिला टी20 चैंपियनशिप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.


हालांकि महिला आईपीएल टीम खरीदना आरसीबी के हाथ में नहीं है. दरअसल, बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजियों को पहली पसंद देने के अपने वादे से पीछे हटने को तैयार है. ऐसे में आरीसीबी को अन्य इच्छुक पार्टियों को पहला पछाड़ना होगा तभी उनके पास विमेंट आईपीएल की टीम हो सकती है.


आरसीबी खरीदना चाहती है महिला आईपीएल टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीब के एक करीबी सूत्र ने कहा कि ‘हम पूरी तरह से एक महिला आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी है. हम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लेवल की खिलाड़ियों को करीब से देख रहे हैं. माइक हेसन कुछ टैलेंट्स को देखने के लिए महिलाओं की टी20 मैच में मौजूद थे. पर यह हमारे हाथ में नहीं है. हम अभी पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास एक महिला आईपीएल टीम होगी. यह बीसीसीआई औऱ आईपीएल एपेक्स काउंसिल पर निर्भर होगा कि क्या वह आईपीएल फ्रेंचाइजियों को पहली पसंद की अनुमति देते हैं. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम बीसीसीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा'.


पांच टीमों के साथ शुरू होगा WIPL 2023
महिला आईपीएल 2023 के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने की मंजूरी दी थी. वहीं यह पांच टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. विमेंस आईपीएल के फॉर्मेट के अनुसार टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर का हिस्सा बनेंगी. हालांकि आईपीएल एप्केस काउंसिल ने अभीतक औपचारिक रूप से कार्यक्र या मॉडल का हरी झंडी नहीं दी है.  


महिला आईपीएल से जुड़ी जरूरी जानकारियां


महिला आईपीएल का पहला संस्करण मेंस आईपीएल के पहले मार्च 2023 में खेला जाएगा.


इस आईपीएल में दो हफ्तों के अंदर 22 मुकाबले खेले जाएंगे.


पांच महिला आईपीएल टीमों की नीलामी दिसंबर में की जाएगी.


बीसीसीआई इसे आईपीएल फ्रेंचाइजियों को तरजीह न देते हुए इसे इच्छुक पार्टियों के लिए खुला रखेगा.


महिला आईपीएल की पांच टीमें 6 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 18 प्लेयर्स चुने जा सकते हैं.


कम से कम एक विदेश  खिलाड़ी सहयोगी राष्ट्र से होना चाहिए.


वहीं महिला आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग के अलावा, मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स अपनी इच्छा जता चुकी है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका


IND vs BAN: रन आउट के बाद विराट कोहली से नाखुश नजर आए दिनेश कार्तिक, वीडियो वायरल