टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें विजडन ने इस दशक के टॉप 5 क्रिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी है. इस लिस्ट में कुल 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और एलिसे पेरी.
विजडन ने कोहली को लेकर कहा कि, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो बार बार और समय के साथ और शानदार होते जा रहे हैं. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद और कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद कोहली का एवरेज 63 का है जिसमें 21 शतक और 13 अर्धशतक है. उनके रिकॉर्ड्स अलग ही हैं. वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका एवरेज 50 का है और वो भी तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में.
वहीं आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोहली के तस्वीर के साथ उन्हें इस दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया. विराट कोहली ने किसी और खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा 5775 रन बनाए हैं. विराट को नाम इस दौरान 22 इंटरनेशनल शतक हैं.
इस साल इस खिलाड़ी ने 64.05 के एवरेज के साथ 2370 रन बनाए हैं. वहीं ऐसा चौथी बार है जब 31 साल के इस बल्लेबाज ने एक कैलेंडर साल में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें पहले ही विजडन ने दशक की वनडे और टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है. वहीं उन्हें एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का भी साथ मिला है.
विजडन ने इस दशक के 5 क्रिकेटर्स का किया एलान, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही लिस्ट में शामिल
ABP News Bureau
Updated at:
26 Dec 2019 11:45 AM (IST)
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोहली के तस्वीर के साथ उन्हें इस दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया. विराट कोहली ने किसी और खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा 5775 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -