Wisden's All-time India T20I XI: विजडन ने भारत की ऑल टाइम T20I में टीम एमएस धोनी को नहीं किया शामिल, बताई ये वजह
विजडन पत्रिका ने भारत की सर्वकालिक T20I टीम में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी. वहीं, दिनेश कार्तिक प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने में सफल रहे.
Mahendra Singh Dhoni: विजडन पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल के रूप में जानी जाती है. बहरहाल, विजडन पत्रिका ने भारत की सर्वकालिक T20I टीम बनाई है, लेकिन इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. पूर्व विश्व विजेता कप्तान इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने में विफल रहे. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा दिग्गज फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को विजडन पत्रिका ने भारत की सर्वकालिक T20I टीम में जगह नहीं दी.
इस वजह से एमएस धोनी को नहीं मिली जगह
विजडन पत्रिका ने भारत की सर्वकालिक T20I टीम में दिनेश कार्तिक को जगह मिली है. दरअसल, विजडन का कहना है कि दिनेश कार्तिक के मौजूदा फ़र्म के कारण उन्हें महेन्द्र सिंह धोनी के ऊपर तरजीह दी गई है. विजडन पत्रिका ने महेन्द्र सिंह धोनी को शामिल नहीं करने पर कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान की तुलना में दिनेश कार्तिक ने नंबर-6 और नंबर-7 पर शानदार बल्लेबाजी की. खासकर, दिनेश कार्तिक ने 150.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो महेन्द्र सिंह धोनी के 121.15 से काफी बेहतर है.
विजडन की सर्वकालिक भारतीय T20I टीम-
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा
ये भी पढ़ें-
Watch: प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा ने किया धमाल, लगाया ऐसा शानदार छक्का