Wisden ODI Innings of 2023: मैक्सवेल की पारी रही बेस्ट, ट्रेविस हेड की इनिंग ने भी मचाया तूफान
AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ अविश्वनीय दोहरा शतक बनाया था. इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे
![Wisden ODI Innings of 2023: मैक्सवेल की पारी रही बेस्ट, ट्रेविस हेड की इनिंग ने भी मचाया तूफान Wisden Mens ODI Innings of 2023 No.1 Glenn Maxwell here know latest sports news Wisden ODI Innings of 2023: मैक्सवेल की पारी रही बेस्ट, ट्रेविस हेड की इनिंग ने भी मचाया तूफान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/e82b4d72378d4bb4dbb20e020277b3071704555328219428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Glenn Maxwell: पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ अविश्वनीय दोहरा शतक बनाया था. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की पारी को साल की सबसे बेहतरीन पारी के तौर पर चुना गया है. ग्लेन मैक्सवेल की पारी को विजडन ने वनडे इनिंग ऑफ द इयर से नवाजा.
शुभमन गिल का दोहरा शतक और रोहित शर्मा की...
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की पारी सबसे बेस्ट इनिंग की दौर में थी, लेकिन मैक्सवेल की पारी ने बाजी मार ली. शुभमन गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई रोहित शर्मा की पारी भी रेस में थी. इंग्लैंड के खिलाफ इकाना स्टेडियम की मुश्किल विकेट पर रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी.
🚨 No.1 in Wisden’s Men’s ODI Innings of 2023
— Wisden India (@WisdenIndia) January 6, 2024
It just had to be Glenn Maxwell, didn’t it?
Read: https://t.co/W92gPdts7A pic.twitter.com/UsKh2PV5GN
Honourable mentions: https://t.co/qcnlV4KF3u
— Wisden India (@WisdenIndia) January 6, 2024
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार शतक बनाया था. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. ऐसा माना जा रहा था कि ट्रेविस हेड की फाइनल में खेली गई पारी को विजडन वनडे इनिंग ऑफ द ईयर से नवाजा जा सकता है, लेकिन मैक्सवेल के दोहरे शतक को इसके लिए चुना गया.
फखर जमां और टेंबा बावूमा भी थे रेस में...
इसके अलावा इस रेस में फखर जमां और टेंबा बावूमा की पारी भी थी. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के फखर जमां ने नाबाद 126 रन बनाए थे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था. वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टेंबा बावूमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. लेकिन इन सब पारियों पर ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी भारी पड़ी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)