Glenn Maxwell: पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ अविश्वनीय दोहरा शतक बनाया था. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की पारी को साल की सबसे बेहतरीन पारी के तौर पर चुना गया है. ग्लेन मैक्सवेल की पारी को विजडन ने वनडे इनिंग ऑफ द इयर से नवाजा.


शुभमन गिल का दोहरा शतक और रोहित शर्मा की...


इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की पारी सबसे बेस्ट इनिंग की दौर में थी, लेकिन मैक्सवेल की पारी ने बाजी मार ली. शुभमन गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई रोहित शर्मा की पारी भी रेस में थी. इंग्लैंड के खिलाफ इकाना स्टेडियम की मुश्किल विकेट पर रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी.










भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार शतक बनाया था. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. ऐसा माना जा रहा था कि ट्रेविस हेड की फाइनल में खेली गई पारी को विजडन वनडे इनिंग ऑफ द ईयर से नवाजा जा सकता है, लेकिन मैक्सवेल के दोहरे शतक को इसके लिए चुना गया.


फखर जमां और टेंबा बावूमा भी थे रेस में...


इसके अलावा इस रेस में फखर जमां और टेंबा बावूमा की पारी भी थी. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के फखर जमां ने नाबाद 126 रन बनाए थे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था. वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टेंबा बावूमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. लेकिन इन सब पारियों पर ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी भारी पड़ी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: भारत के खिलाफ सीरीज में अफगान टीम की अगुवाई करेंगे इब्राहिम जादरान, राशिद खान की हुई वापसी


Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड सीरीज में वापसी के लिए पुजारा ने ठोंका दावा, रणजी मैच में जड़ा धमाकेदार शतक