तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी में 502 रन बनाए थे. जिसके जवाब में आज तीसरे दिन चाय के समय तक मेहमान टीम भारत के स्कोर से 210 रन पीछे है.
तीसरे दिन मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने संघर्ष दिखाया और खासकर डीन एल्गर की शानदार पारी से उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को मुश्किल में बांधे रखा. चाय के समय तक डील एल्गर 133 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जबकि उनका साथ दे रहे हैं युवा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक. डी कॉक चाय के समय तक 98 गेंदों में 69 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आज के दिन के दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज़ों को महज़ एकमात्र विकेट मिला. मेहमान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी को अश्विन ने 55 के स्कोर पर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत के लिए मुश्किल पैदा कर रही एल्गर के साथ उनकी पांचवे विकेट की साझेदारी को तोड़ा.
लेकिन डू प्लेसी के जाने के बाद क्विंटन डी कॉक आए जिन्होंने भारत के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें पैदा कर दीं. एल्गर के साथ मिलकर डी कॉक ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर ली है. हालांकि अब भी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के स्कोर से 200 से अधिक रनों से पीछे है.
भारतीय टीम अब चाय के बाद इस साझेदारी को तोड़कर जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीकी टीम को समेटना चाहेगी. जिससे की उसे पहली पारी के आधार पर अच्छी बढ़त मिल सके.
इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जिसके बाद मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मैच में मुश्किल में फंसा दिया.
मयंक अग्रवाल ने इस मैच में अपने करियर का पहला टेस्ट दोहरा शतक जमाया, जबकि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाज़ों समेत बाकी बल्लेबाज़ों के योगदान से भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे.
TEA, Test 1 Day 3 IND vs SA: एल्गर और डी कॉक बने भारत की राह का रोढ़ा, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 292/5
ABP News Bureau
Updated at:
04 Oct 2019 03:00 PM (IST)
IND vs SA: तीसरे दिन चाय के समय तक मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -