कौशिक घोष के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बंगाल ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी बीच मैच के पहले दिन सोमवार को यहां मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट पर 246 रन बनाए.


घोष ने 189 गेंद में 14 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा अभिमन्यु (86) के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी भी की. अभिमन्यु ने 173 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा.


तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अभिमन्यु को कप्तान प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.


घोष भी अपने पांचवें प्रथम श्रेणी मैच में दूसरा शतक पूरा करने के बाद अंकित शर्मा की गेंद पर ओझा को ही कैच दे बैठे.


दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मनोज तिवारी 31 जबकि अनुस्तुप मजूमदार सात रन बनाकर खेल रहे थे.