दक्षिण अफ्रीका की हार में टीम इंडिया ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स
भारत ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका पर एक शानदार और यादगार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीन पर बड़ी शिकस्त दी.
सेंचुरियन: भारत ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका पर एक शानदार और यादगार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीन पर बड़ी शिकस्त दी. भारत की इस जीत और साउथ अफ्रीका के इस बड़ी हार के साथ ही जहां कई अच्छे रिकॉड भारत की झोली में आ गिरे तो वहीं साउथ अफ्रीका का बुरे रिकॉड का सामना करना पड़ा.
आइए जानते हैं कि इस मैच से जुड़े कुछ दिसचस्प आंकड़े और मैच के सबसे अहम मोड़.
1. साउथ अफ्रीका के लिए ये हार इसलिए भी बड़ी हार है कि अपने होम ग्राउंड पर सबसे छोटे स्कोर का नया रिकॉर्ड उसके नाम से जुड़ गया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 118 रन बनाए.
2. युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 8 विकेट लिए. चहल ने पहली बार वनडे में 5 विकेट अपने नाम किया.
3. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 39 रन पर गिरा. उसके बाद 51 के स्कोर पर भी टीम के तीन विकेट गिर गए. उसकी बाद टीम संभली और 99 पर पांचवां विकेट गिरा. और अगले 19 रन में आधी टीम पवेलियन लौट गई.
4. पांच खिलाड़ी का स्कोर 0 से एक रन रहा.
5. चहल ने 9 ओवर दो गेंद में 22 देकर पांच विकेट लिए.